देहरादूनराजनीतिस्वास्थ्य और शिक्षा

नवीन जॉलीग्रांट विद्यालय में खाद्यान्न व धनराशि का वितरण

डोईवाला। राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवीन जौली के प्रांगण में विद्यालय में पंजीकृत 50 छात्र-छात्राओं को मध्याह्न भोजन योजनान्तर्गत माह अगस्त हेतु खाद्यान्न व धनराशि का वितरण तथा अभ्यास पुस्तिकाएं उपलब्ध कराई गई ।

इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद राजेश भट्ट ने कोरोनावायरस से रोकथाम व बचाव पर महत्त्वपूर्ण जानकारियां देने के साथ ही छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सत्र 2019-20 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को गुणवत्तायुक्त स्टेशनरी वितरित की गई ।

विद्यालय विकास योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कार्ययोजना पर प्रर्याप्त चर्चा व पृथक से विद्यालय विकास समिति बनाए जाने व कार्यों को समयबद्ध करने पर विमर्श किया गया इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण के अध्यापक रीता नेगी, सिद्धार्थ शर्मा, नेत्रपाल रोहिला, देवेन्द्र सिंधवाल, लक्ष्मी कोठियाल, आशा कार्यकत्री पूनम कर्णवाल, भोजनमाता, ग्रामवासी अभिभावक ध्यान सिंह , सत्य प्रकाश कौशल आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  ज्वालापुर और झबरेड़ा में भाजपाइयों ने निकाला रोड शो

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!