
डोईवाला। भानियावाला में वेडिंग प्वाइंट के पास कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने इंडेन गैस एजेंसी डोईवाला के कर्मचारियों को गैस ट्रक में लाए गए सिलेण्डरों से गैस चोरी करते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
जिसके बाद कांग्रेस और मोके पर गैस लेने आए लोगों ने जमकर हंगामा काटा। लोगों ने कहा कि सिलेण्डरों से गैस चोरी होने के कारण ही गैस ज्यादा नही चल पाती है। जिससे उपभोक्ताओं की जेब पर डाका पड़ रहा है। सूचना पाकर चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची। और गैस ट्रक को अपने साथ ले गई। मोके पर राहुल सैनी, सभासद ईश्वर रौथाण, मनीष यादव, गौरव आदि उपस्थित रहे।
I wish to get across my appreciation for your kindness for individuals who have the need for assistance with that field. Your personal dedication to getting the solution across had been particularly functional and have frequently enabled those like me to achieve their endeavors. Your new important recommendations denotes this much a person like me and still more to my office colleagues. Warm regards; from all of us.