
डोईवाला। भाकियू ने शुगर मिल डोईवाला के प्रबंधक से मिलकर गन्ने के बकाया भुगतान की समस्या रखी।
भाकियू(टिकैत) के जिलाध्यक्ष सुबोध जायसवाल के नेतृत्व में किसान यूनियन के पदाधिकारी व किसानों ने गन्ने का बकाया भुगतान ब्याज सहित देने की मांग रखी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगला पेराई सत्र चालू होने जा रहा है। लेकिन पिछला भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है।
चीनी मिल प्रबन्धक द्वारा सभी किसानों को इसी माह के भीतर ही गन्ना भुगतान देने की बात कही। कहा कि यदि जल्द भुगतान नहीं हुआ तो भारतीय किसान यूनियन आन्दोलन
को बाध्य होगी। घेराव करने वालो में प्रदेश सचिव रणवीर चौहान, महामंत्री हरेन्द्र बालियान, चौधरी, धर्मेन्द्र, रविन्द्र कठैत, अनूप चौहान, जयचन्द रमोला, सिंह, अशोक कुमार, रणजोध सिंह, हरजीत सिंह, रोहित बेलवाल, यशपाल मनवाल, शशिराम पेटवाल आदि लोग मौजूद रहे।