उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिस्वास्थ्य और शिक्षा

(एसडीएम कॉलेज): गांधी जयंती पर पोस्टर, निबंध और क्विज प्रतियोगिता हुई संपन्न

डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में महात्मा गांधी के 150 वें स्वर्ण जयंती समारोह के उपलक्ष में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

पोस्टर, निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। पोस्टर प्रतियोगिता में कुमारी रितु को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। कु० नीतू यादव एवं अर्चित गौतम को द्वितीय एवं गौरव भट्ट को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

निबंध प्रतियोगिता में श्रुति उनियाल को प्रथम, प्रिया कुकरेती को द्वितीय तथा रीना चमोली एवं दीक्षा ममगाईं को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। क्विज प्रतियोगिता में हिमांशी को प्रथम हिमानी को द्वितीय तथा रजनी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डीसी नैनवाल ने विद्यार्थियों को गांधीजी के विचारों को आत्मसात करने पर बल दिया। एनएसएस के सभी स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय में श्रमदान भी किया। तथा बोटल ब्रुश के पौधों का रोपण किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अंजली वर्मा एवं डॉ एसके कुडियाल, डॉ एस पी सती, डा० एम एस रावत, डॉ आर एस रावत, डा०एनडी शुक्ला, डा० एस० एस० बलूड़ी,डा० पूनम पांडे, डा० वंदना गौड़, डा० प्रतिभा बलूनी, अर्चित गौतम, रोहन, गौरव, दीक्षा, गौरव भट्ट, रामेश्वर, नवीन, शोभा देवी, ममता देवी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  इंस्टाग्राम पर चुनाव जागरूकता रील बनाओ, यहां टैग कर पाओ इनाम..

Related Articles

Back to top button