डोईवाला। दूधली इंटर कॉलेज और पब्लिक इंटर कॉलेज डोईवाला के छात्र-छात्राओं व गुरुजनों को मास्क बांटे गए।
आजाद ग्रुप द्वारा सभी डोईवाला के समीप इंटर कॉलेजों में मास्क व सैनिटाइजर उपलब्ध कराने की पहल की गई है।
इस मौके पर माजरीग्रांट जिला पंचायत सदस्य टीना सिंह जी ने छात्र-छात्राओं व गुरुजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस मौके पर आजाद ग्रुप के अजय सिंह रावत, छात्र संघ महासचिव विशाल, गौरव चौधरी, नितिन पवार, पंकज खुराना नवनीत प्रजापति कुणाल वर्मा अंकित कुमार आदि मौजूद रहे।