डोईवाला के ग्रामीण इलाकों में 18 प्लस को ऑफ़लाइन वैक्सीन लगाए जाने की शुरुआत
डोईवाला। डोईवाला के ग्रामीण इलाकों में 18 प्लस को वैक्सीन लगाए जाने की शुरुआत हो गई है।
शुक्रवार को डोईवाला में दो जगहों दुधली और बुल्लावाला इंटर कॉलेज में 18 से 44 वर्ष वालों को वैक्सीन लगाई गई।
डोईवाला में बीते 21 जून से कई इलाकों में 18 प्लस युवाओं को वैक्सीन लगाने की शुरुआत की गई थी, जिसमें युवाओं को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य किया गया था। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देशों के बाद शुक्रवार से ऑफलाइन वैक्सीन लगाए जाने की शुरुआत की गई है। जिससे वैक्सीन को लेकर युवाओं में भारी उत्साह है। इस दौरान अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परमिंदर सिंह, व ग्राम प्रधान अमरजीत कोर ने कहा कि युवा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही वैक्सीन लगवा पा रहे थे, जिससे बाहरी लोग अपना स्लॉट बुक कर स्थानीय युवाओं का नंबर काट रहे थे।
इससे स्थानीय युवक वंचित रह जाते थे। इस समस्या को पूर्व मुख्यमंत्री से बताया गया था। जिसके बाद ऑफलाइन वैक्सीन लगाए जाने की शुरुआत कर दी गई है। इससे स्थानीय युवकों को वैक्सीन लगवाने में आसानी होगी। उधर सीएचसी डोईवाला के चिकित्साधीक्षक डॉक्टर केएस भंडारी ने कहा कि फिलहाल ग्रामीण इलाकों में 18 प्लस को ऑफ लाइन के माध्यम से वैक्सीन लगाई जा रही है। जैसे ही कोई आदेश आता है तो नगर छेत्र के इलाकों मे भी ऑफ लाइन वैक्सीन लगाई जाएगी।
इस दौरान भाजपा नेता मनीष नैथानी, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रताप बिष्ट, ग्राम पंचायत सदस्य विनोद रौथान, मंजू देवी, शुभम काम्बोज, पदम सिंह, रविंद्र पाल, रीना देवी, ताहिर अली, सावित्री देवी, सामाजिक कार्यकर्ता देव सिंह, राजेश गोदियाल, जावेद हुसैन भाजपा नेता दीपक रावत, जरनैल सिंह, किशन नेगी, उत्तम रौथाण ने कैम्प में व्यवस्था व सहयोग किया।