उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

डोईवाला विधायक ने विकास योजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ की पहली बैठक

Listen to this article

Doiwala: डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने ब्लाक सभागार में विधान डोईवाला के विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं का विभाग वार जायजा लिया।

बालावाला क्षेत्र से अनेकों विभागीय अधिकारियों की अनुपस्थिति पर विधायक बृजभूषण गैरोला ने नाराजगी प्रकट की। गैरोला ने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों में उच्च गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। विधायक डोईवाला ने विद्यालयों के भवनों की स्थिति और अध्यापकों की स्थिति की भी जानकारी ली।

पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को विशेष रूप से यह निर्देश दिया गया कि डोईवाला विधानसभा के सीमांत ग्राम लड़वाकोट, हल्द्वाडी, नाहीकला आदि क्षेत्रों की सड़कों की समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाया जाए। अधिकारियों से जन सेवा के कार्य मिशन के रूप में करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा, पूर्व राज्य मंत्री करण वोहरा, ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह नेगी, खंड विकास अधिकारी जगत सिंह, अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद , मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत, कनिष्ठ प्रमुख विनोद राणा, अशोक राज पंवार, रामेश्वर लोधी, विक्रम सिंह नेगी,

प्रदीप नेगी, पंकज शर्मा, राजेश भट्ट, अमित कुमार, विनोद कुमार, रवि गुसाईं, श्वेता डोभाल, नरदेव पुंडीर, चंद्रभान पाल, हिमांशु राणा, ईश्वर रौथान, मनीष यादव, मनमोहन नौटियाल, विनीत मनवाल, अवतार सिंह, रोहित छेत्री, प्रकाश कोठारी, पवन कुमार लोधी, सतीश सेमवाल, सत्येंद्र चौधरी आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  पुलिस ने नबालिग लड़की को भगाने वाले दो आरोपी दबोचे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!