अपराधउत्तराखंडदेहरादून

गड्ढा है या सुरंग, सस्पेंस बरकरार! हादसे का हो रहा इंतजार

Listen to this article

सुरसा के मुंह की तरह बढ़ता जा रहा है घर के आंगन में मिला गड्ढा
डोईवाला। न्याय पंचायत थानों की राम नगर डांडा ग्राम सभा में घर के आंगन में पाया गया गहरा गड्ढा लोगों के कौतूहल का विषय बना हुआ है।
एक घर के आंगन में मिले इस गहरे गड्ढे को देखने के लिए हर रोज सैकड़ों लोग आ रहे हैं। जिससे यहां पर कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की संभावनाएं बनी हुई है। आश्चर्यजनक बात यह है कि घर के आंगन में पाया गया यह गड्ढा सुरसा के मुंह की तरह दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।

शुरुआत में इस गड्ढे का मुंह 3 या 4 फीट के लगभग ही चौड़ा था। लेकिन अब यह गड्ढा अंदर से 15 फीट से भी अधिक चौड़ा हो चुका है। गड्ढे की गहराई भी 40 फीट से अधिक बताई जा रही है।
घर के आंगन में पाए गए इस अजीबोगरीब गड्ढे को देखने के लिए आसपास के गांव से हर रोज सैकड़ों लोग पहुंच रहे हैं। जिससे यहां पर कभी भी कोई दुर्घटना घटित हो सकती है।

रामनगर डांडा में राजेंद्र मनवाल का मकान है। बीते शुक्रवार को मकान के कार्य के लिए उन्होंने एक रेत से भरा हुआ ट्रक मंगवाया था। यह ट्रक जब आंगन के पास से निकला तो उसका पिछला पहिया गड्ढे में धंस गया। कई कोशिशों के बाद भी जब तक वह नहीं निकला तो जेसीबी से ट्रक को वहां से किसी तरह खींचकर हटाया गया।

मनवाल परिवार ने जब आंगन में गड्ढा देखा तो वह चौक गए। धीरे-धीरे यह खबर चारों तरफ फैल गई और सैकड़ों की संख्या में हर रोज लोग गड्ढे को देखने के लिए आने लगे। राजेंद्र मनवाल के पुत्र अजय मनवाल ने कहा कि उनके आंगन में पाए गए गड्ढे को देखने के लिए हर रोज सैकड़ों लोग आ रहे हैं जिससे यहां पर कभी भी कोई हादसा हो सकता है।

ये भी पढ़ें:  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में एंटीबायोटिक दवाओं के संवेदनशील पक्ष को विशेषज्ञों ने बारीकी से समझाया, अति उपयोग से बचने की दी सलाह

इस गड्ढे के कारण वह कई दिन से अपनी ड्यूटी पर भी नहीं गए हैं। कहां की इस गड्ढे को भरने के लिए अब तक सैकड़ों ईट व पत्थर इसमें डाली जा चुकी है लेकिन गड्ढा भरने का नाम नहीं ले रहा है बल्कि और गहरा और चौड़ा होता ही जा रहा है। कहां कि यदि लोगों को नहीं रोका गया तो कभी भी कोई हादसा यहां पर हो सकता है।

Related Articles

Back to top button