उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा
मास्क नही पहनने वालों 35 लोगों पर डोईवाला में हुई कार्रवाई
डोईवाला। नगर पालिका प्रशासन, तहसील प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने मास्क नहीं पहनने वालों पर कार्रवाई की है।
संयुक्त टीम ने मास्क नहीं पहनने वाले 35 लोगों पर कार्रवाई की है। चालान काटकर 3500 वसूले गए हैं। अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि बाजार और सार्वजनिक स्थानों पर घूमते हुए मास्क पहनना अनिवार्य है। ऐसा नहीं किए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। और दंड स्वरूप चालान काटा जाएगा। एसडीएम डोईवाला लक्ष्मीराज चौहान के निर्देशानुसार ये कार्रवाई की गई है।
संयुक्त टीम ने लोगों को इस बारे में जागरूक भी किया। और कुछ लोगों को चेतावनी देकर मास्क वितरित किए। कहां की यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। संयुक्त टीम में तहसीलदार रेखा आर्य, सफाई निरीक्षक परमजीत चौधरी, एसएसआई महावीर रावत, राजेंद्र रावत, अनिल आदि उपस्थित रहे।