

देहरादून। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

वहीं कुछ स्थानों में बिजली गिरने की भी संभावनाएं जताई गई हैं। ये अलर्ट देहरादून सहित कई जिलों के लिए किया गया है।



देहरादून। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
वहीं कुछ स्थानों में बिजली गिरने की भी संभावनाएं जताई गई हैं। ये अलर्ट देहरादून सहित कई जिलों के लिए किया गया है।
We’re a gaggle of volunteers and opening a brand new scheme in our community. Your site provided us with valuable information to paintings on. You’ve performed an impressive task and our entire group can be grateful to you.