डोईवाला। राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के कार्यकर्ताओं ने डोईवाला पेयजल संबंधी समस्या को लेकर संबधित विभाग के अधिकारियों से बातचीत की।
संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने कहा कि ग्राम नागल ज्वालापुर के बडोवाला गांव में टयूबवेल के माध्यम से नागल ज्वालापुर व सीमलास गांव में पीने का पानी उपलब्ध कराया जाता है। लेकिन ओवरहेड टैंक ना होने के चलते क्षेत्रवासियों को पीने के पानी की किल्लत बनी रहती है। इसलिए संबधित विभाग को जल्द ही ओवरहेड टैंक का निर्माण करना चाहिए।
बुल्लावाला व झबरावाला में भी पानी की किल्लत की समस्या को लेकर टयूबवेल बनाने की मांग भी की गई। पेयजल निगम देहरादून की अधिशासी अभियंता मिशा सिन्हा को ज्ञापन सौंपा गया। अधिशासी अभियंता ने आश्वस्त किया कि डोईवाला क्षेत्र में जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।
ज्ञापन सौपने वालो में युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी, डोईवाला किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष उमेद बोरा, मारखंमग्रान्ट पंचायत सदस्य शुभम काम्बोज व पदम कुमार उपस्थित रहे।