उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिस्वास्थ्य और शिक्षा

जौलीग्रांट (कोठारी मोहल्ले) में एक करोड़ 65 लाख की लागत से बनने वाले नलकूप का कार्य शुरू

जौलीग्रांट, कोठारी मोहल्ले में मशीनों से पेयजल नलकूप खुदाई का कार्य शुरू

डोईवाला। जौलीग्रांट वासियों को जल्द ही पेयजल किल्लत से निजात मिलेगी।

जौलीग्रांट के चांठोमोहल्ले में एक नलकूप खुदाई का कार्य पूरा कर लिया गया है। जबकि दूसरे नलकूप खुदाई के लिए कोठारी मोहल्ले जौलीग्रांट में मशीनें से कार्य शुरू कर दिया गया है। नलकूप खुदाई से पहले भूमि पूजन और विशेष पूजा-अर्चना की गई। जिसमें स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। चांठोमोहल्ले जौलीग्रांट और कोठारी मोहल्ले जौलीग्रांट में पेयजल के लिए दो नलकूपों को लगाया जा रहा है। एक नलकूप को लगभग एक करोड़ 65 लाख की लागत से बनाया जा रहा है। 2018 में तत्कालीन मुख्यमंत्री और वर्तमान में डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इन दोनों नलकूपों की घोषणा की थी। जिसके बाद अब ये घोषणा अमल में लाई जा रही है। कोठारी मोहल्ले वार्ड संख्या पांच में पेयजल नलकूप लगने से वार्ड संख्या पांच के अलावा वार्ड छह और वार्ड संख्या सात को भी इसका लाभ मिलेगा।

हांलाकि जौलीग्रांट में पेयजल के कई नलकूप पहले से मौजूद हैं। लेकिन जनसंख्या पहले के मुकाबले कई गुना बढने के कारण पहले से मौजूद नलकूपों से पेयजल आपूर्ति में कई दिक्कतें आ रही हैं। जिस कारण दो नए नलकूप लगाए जा रहे हैं। वरिष्ठ भाजपाई उदय पुण्डीर ने कहा कि भूमि पूजन और कालूसिद्ध बाबा के नाम से प्रसाद चढाने के बाद नलकूप खुदाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने इसके लिए पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार जताया। जल संस्थान के जेई विनोद असवाल ने कहा कि नलकूप खुदाई के बाद पंप हाऊस बनाया जाएगा। और जो पेयजल लाइन ठीक होंगी। उनको नलकूपों से जोड़ा जाएगा। और जो लाइनें पुरानी या क्षतिग्रस्त होंगी। उनके स्थान पर नई लाइनें बिछाई जाएंगी। इस कार्य को दो से तीन माह के भीतर कर लिया जाएगा। इस अवसर पर राकेश डोभाल, राजेश भट्ट, विनीत मनवाल, पं0 रोशनलाल कोठियाल, बीर सिंह रावत, राजेंद्र जोशी, ललिता प्रसाद कोठियाल, रतनमणी बिज्लवाण, सुमन, प्रभुदत्त मैठाणी, सरोप उनाल, गुड्डू चौहान आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  कांग्रेस ने मतदाताओं, मतदान कार्मिकों और पार्टीजनों का जताया आभार

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!