आशीष ने 42वीं बार जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती मरीज के लिए किया रक्तदान
42वीं बार रक्तदान करने वाले आशीष के जज्बे को सलाम
डोईवाला। एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले आशीष का जज्बा अच्छे-अच्छों के लिए एक सबक से कम नहीं है।
विस्थापित क्षेत्र अठुरवाला निवासी आशीष बिज्लवाण (34) को हिमालयन अस्पताल से एक मरीज के परिजनों का फोन आया कि उनका एक मरीज हफ्तों से आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। जिसे रक्त चढाया जाना है। इसलिए उन्हे खून की जरूरत है। आशीष को जिस व्यक्ति ने फोन किया वो उसे और उनके मरीज को नहीं जानते थे। इसके बावजूद आशीष अपनी बाइक लेकर अस्पताल पहुंचे। और 42वीं बार रक्तदान कर पुण्य कमाया। एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले आशीष कई सामाजिक कार्यो में भी बढ-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
उन्होंने कहा कि जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती मुरारीलाल नाम के एक व्यक्ति को ब्लड बैंक से खून नहीं मिल पा रहा था। जिसके बाद मुरारीलाल के बेटे ने उनसे फोन पर संपर्क किया। फोन पर संपर्क करने के बाद उन्होंने अस्पताल जाकर रक्तदान किया। कहा कि किसी की जान बचाने से बड़ा सुख दुनिया में कोई नहीं है। और खासकर कोरोनाकाल में सभी स्वस्थ लोगों को रक्तदान जरूर करना चाहिए। जिससे लोगों की जान बचाने में डॉक्टरों को मदद मिलेगी।