उत्तराखंडदेहरादूनमौसमराजनीति

सौंग, जाखन में आया थोड़ा पानी, सुसवा उफनाई, दो दिन में 219 एमएम से अधिक वर्षा दर्ज

इंद्रदेव हुए मेहरबान दो दिन में 219 एमएम से अधिक वर्षा दर्ज

डोईवाला। डोईवाला क्षेत्र से होकर बहने वाली प्रमुख नदियों सौंग और जाखन नदियों में

पिछले दो दिन से हो रही लगातार बारिश के बावजूद थोड़ा पानी आया है। जबकि सुसवा नदी में लगातार बारिश और देहरादून की तरफ से आने वाले पानी के कारण बाढ आ गई है। सुसवा का पानी बीएसएस ट्रेनिंग इंस्ट्टीट्यूट तक पहुंच गया है। जिससे बीएसएफ को भूकटाव का खतरा पैदा हो गया है।

रानीपोखरी सौँग नदी में आया इस बरसात मेंं पहली बार पानी।

क्षेत्रवासी पिछले कई दिनों से अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे थे। आधा जुलाई बीतने के बाद अब इंद्रदेव मेहनबान हुए हैं। जिससे पिछले दो दिनों से अच्छी बारिश हो रही है। इससे किसानों को लाभ मिल रहा है। वहीं चौबीसों घंटे चल रहे हांफते नलकूपों को भी राहत मिल रही है। सौंग और जाखन में इस बरसात में पहली बार बारिश के बाद थोड़ा पानी आया है।

एयरपोर्ट मौसम विभाग के अनुसार रविवार सुबह और उसके बाद सोमवार सुबह साढे आठ बजे तक कुल 219.4 एमएम वर्षा दर्ज की गई है। जबकि उसके बाद भी लगातार रिमझिम बरसात होती रही। मौसम विभाग के अनुसार यदि ऐसे ही मौसम मेहरबार रहा तो पिछले वर्ष जुलाइ के रिकार्ड तक बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड में इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम के अन्तर्गत 16 मार्च से अभी तक 16 करोड़ 05 लाख की हुई जब्ती : अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!