डोईवाला। डोईवाला पुलिस ने चोरी के एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसने पूछताछ में पुलिस के सामने कई खुलासे किए हैं।
पुलिस ने तेलीवाला फाटक के पास से वसीम उर्फ जगीरा (29) पुत्र नूर मौहम्मद निवासी तेलीवाला डोईवाला को एक खुंखरी के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधि0 के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपी पंजीकृत मु0अ0सं0 149/19 धारा 380/457/411 भादवि में वांछित चल रहा था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो वसीम उर्फ जगीरा है।
जिसने वर्ष 2019 में अपने दोस्त मिंटू पुत्र सोनी लाल साहनी निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला के साथ मिलकर ललित इलेक्ट्रॉनिक्स डोईवाला के यहां रात्रि के समय चोरी की थी। और चोरी का सामान गन्ने के खेत में छिपाया था।
आपराधिक इतिहास
- मु0अ0सं0 75/12 धारा 380/411 भादवि –
- मु0अ0सं0 18/13 धारा 379/411 भादवि –
- मु0अ0सं0 183/14 धारा 380/411 भादवि –
- मु0अ0सं0 213/14 धारा 380/411 भादवि –
- मु0अ0सं0 1/15 धारा 2/3 गैगेस्टर अधि –
6 मु अ सं 149/ 19 धारा 380/457/ 411 आईपीसी
- मु0अ0सं0 191/21 धारा 4/25 शस्त्र अधि