
डोईवाला। रानीपोखरी के बारातघर में भारतीय किसान. यूनियन(टिकैत)की पंचायत की गई।
जिसमें जिलाध्यक्ष भाकियू सुबोध जायसवाल ने संगठन का विस्तार करते हुए जिला सचिव पद पर विकास कठैत, ब्लॉक अध्यक्ष पद पर अनूप चौहान व न्याय पंचायत रानीपोखरी पद पर रविन्द्र कठैत को नियुक्त किया। जायसवाल ने कहा कि क्षेत्र में आवारा पशु, जंगली जानवरो से किसान त्रस्त है, सरकार इस ओर ध्यान ही नहीं दे रही है। और न ही इन जानवरों से हो रहे नुकसान का उचित मुआवजा ही दिया जा रहा है।
किसानों को नुकसान का भुगतान कृषि लागत के रूप में होना चाहिए। मौके पर मण्डल महामन्त्री हरेन्द्र बालियान, रणवीर चौहान, धर्मेन्द्र राजेश, संदीप, प्रधान सुधीर रतूडी, पंकज यादव, जयचन्द, शशिराम, दौलतराम, यशपाल मनवाल, मोहित सेमवाल, नीरज कुमार, गुलाब, राजकुमार आदि मौजूद रहे।