Dehradun. परवादून बार एसोसिएशन डोईवाला द्वारा डोईवाला में सिविल जज सीनियर डिवीजन, अपर जिला जज और पारिवारिक न्यायालय खोला जाने की मांग की गई है।
परवादून बार एसोसिएशन डोईवाला द्वारा जिला जज देहरादून को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि डोईवाला तहसील में सिविल जज सीनियर डिवीजन, अपर जिला जज और पारिवारिक न्यायालय खोला जाने की आवश्यकता है।
परवादून बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट फूल सिंह वर्मा ने कहा कि वर्तमान समान समय में तहसील डोईवाला के पास सिविल जज जूनियर डिविजन का न्यायालय स्थित है। और वर्तमान में डोईवाला तहसील भवन को डोईवाला डिग्री कॉलेज के पास स्थानांतरित किया जा रहा है। जिस कारण पुराना तहसील भवन खाली हो जाएगा।
इसलिए तहसील के इस भवन में सिविल जज सीनियर डिवीजन, अपर जिला जज और परिवार न्यायालय दो खोला जा सकता है। बार एसोसियसन की तरफ से इस संबध में जिला जज को एक ज्ञापन भेजा गया।
इस मौके पर बार एसोसियसन अध्यक्ष फूल सिंह वर्मा, सचिव एडवोकेट मनोहर सिंह सैनी, उपाध्यक्ष सुशील वर्मा, अधिवक्ता अतर सिंह, सुरेश चंद्र भट्ट, अतुल कुमार, संदीप जोशी, साकिर हुसैन, विशाल अग्रवाल, रमन कुमार, मोहिन, आशीष मित्तल, सुमित, अमित, राजीव, अनुज, मोनिका आदि उपस्थित रहे।
Back to top button
error: Content is protected !!