Dehradun. राष्ट्रपति रामनाथ काविंद भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से कल जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर एयरपोर्ट पर तैयारियां की गई। राष्ट्रपति कल दोपहर तीन बजे दिल्ली से जौलीग्रांट पहुंचेंगे। जहां से वो सेना के एमआई 17 हेलीकॉप्टर द्वारा देहरादून को रवाना होंगे। देहरादून में रात्री विश्राम के बाद राष्ट्रपति कोविंद रविवार को देहरादून से हरिद्वार को रवाना होंगे।
उनके कार्यक्रम को लेकर एयरपोर्ट पर ब्रीफिंग और रिहर्सल की गई। पुलिस, खुफिया विभाग और जवानों ने एयरपोर्ट पर रिहर्सल की। उनके कार्यक्रम को लेकर एयरपोर्ट को अलर्ट रखा गया है।
हरिद्वार में चंडी घाट के पास स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन की ओर से सेवा साधना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर मिशन की ओर से सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजन कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
सेवा साधना के 25 वर्ष पूरे होने पर कर्मकांड की पूर्णता 26 से 28 मार्च को की जा रही है। जिसमें राष्ट्रपति से लेकर अनेक लोगों को आमंत्रित किया गया है। जिस कारण राष्ट्रपति आज देहरादून पहुंच रहे हैं। रविवार को हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राष्ट्रपति एयरपोर्ट से वापस लौटेंगे।