उत्तराखंडदेशदेहरादूनधर्म कर्मराजनीति

जौलीग्रांट में आयोजित भागवत कथा में आर्शीवाद लेने पहुंचे कैबिनेट मंत्री चंदनदास

Listen to this article

Dehradun. जौलीग्रांट के बागी गांव के शिव मंदिर में आयोजित की जा रही भागवत कथा में आर्शीवाद लेने के लिए कैबिनेट मंत्री चंदनदास सपरिवार पहुंचे।

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास अपनी पत्नी पार्वती देवी, दोनों बेटों गौरव दास और भास्कर दास के साथ कथा स्थल पर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर डोलियों का आशीर्वाद लिया। उनके साथ में पारिवारिक मित्र विजय मैठाणी भी थे। पूजा-अर्चना के बाद कैबिनेट मंत्री अपने परिवार के साथ वापस लौट गए।

इस अवसर पर बाल व्यास प्रमोद चमोली, आचार्य सुमित डोभाल, डोली उपासक जय चमोली, वरुण घर्ती, राजेश भट्ट सभासद, सुरेंद्र नेगी, वर्षा नेगी, रजनी रावत, शशि अमोला, प्रीति पुंडीर, अनिता नेगी, ज्योती अमोला, रजनी अमोला, बीना सकलानी, सरोजनी सकलानी, पूनम नेगी, आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  सीएम धामी से मिले पहाड़ के स्टंट मैन चमन वर्मा, सीएम ने कही ये बात…

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!