उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने doiwala बाजार के नवीनीकरण की ली शपथ

डोईवाला। कांग्रेस प्रत्याशी गौरव सिंह ने कांग्रेस के सभी स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर डोईवाला बाजार के नवीनीकरण की शपथ ली.

सोमवार को डोईवाला बाजार में कांग्रेस प्रत्याशी गौरव सिंह ने भ्रमण कार्यक्रम में बाजार के खस्ता हालातों का जायजा लिया. कांग्रेस प्रत्याशी गौरव सिंह ने डोईवाला बाजार की बंद पड़ी नालियां और सीवरेज सिस्टम की बदहाल स्थिति को देखते हुए कहा कि घर के बाजार का दर्द घर का सदस्य ही समझ सकता है.

उन्होंने कहा कि भाजपा की घोषणाएं धरातल पर नही दिखी है। विकास कार्य बीते 5 सालों से ठप पड़े हैं. गौरव सिंह ने डोईवाला व्यापार मंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि जनता के प्यार और समर्थन उन्हें मिलता है तो  सर्वप्रथम डोईवाला बाजार के नवीनीकरण को लेकर कार्य किया जाएगा।

पूर्व राज्य मंत्री एसपी सिंह ने कहा कि डोईवाला की तस्वीर केवल डोईवाला का बेटा गौरव ही बदल सकता है. उन्होंने कहा कि बीते 5 सालों में अंधेरे में पड़ा डोईवाला बाजार गौरव के उजाले के साथ चमकता दिखेगा.

भ्रमण कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अब्दुल रज्जाक, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल, सेवादल प्रदेश महिला अध्यक्ष हेमा पुरोहित, सागर मनवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य उपाध्यक्ष ईश्वर चंद्र पाल, राजेंद्र सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:  देहरादून जिले में बनाए गए 1880 मतदेय स्थल, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक सखी मतदान केन्द्र

Related Articles

Back to top button