उत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मपर्यटनराजनीतिस्वास्थ्य और शिक्षा

डोईवाला महाविद्यालय को मिनी स्टेडियम की सौगात

डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला को मुख्यमंत्री द्वारा एक मिनी स्टेडियम की सौगात दी गई है।

पूर्व में मुख्यमंत्री द्वारा मिनी स्टेडियम की घोषणा की गई थी। खेल मैदान के निर्माण के लिए पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण खेल इकाई देहरादून को कार्यदाई संस्था के रूप में नियुक्त करते हुए वित्तीय स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है।

महाविद्यालय के प्राचार्य डा० डीसी नैनवाल और मीडिया प्रभारी डा० एसके कुड़ियाल द्वारा खेल मैदान की स्वीकृति हर्ष व्यक्त किया गया। प्राचार्य ने कहा कि इससे छात्र-छात्राओं को खेलकूद के लिए मैदान सुलभ हो सकेगा। और खेलकूद की गतिविधियों के संचालन में मदद मिलेगी।

आइक्यूएसी संयोजक डॉ महावीर सिंह रावत ने बताया कि महाविद्यालय के छात्र हरजीत सिंह का क्रिकेट, हिमांशु बिष्ट,वॉलीबॉल संजना नेगी, जूड़ो, मानसी बिंजोला, टेबल टेनिस में अंतर विश्वविद्यालय नोर्थ जोन में हे०न०बहुगुणा विश्वविद्यालय की तरफ से प्रतिभाग कर चुके हैं। सागर सिंह, मनप्रीत सिंह, कु० सुगुप्ता, कु० मानसी, कु० काजल लोधी, सुषमा थलवाल, अमनदेव आदि द्दात्र-द्दात्राओं ने अंतरमहाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय को पदक दिलाये हैं।

महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक डा० एसपी सती, डा० एमएस रावत, डा०सन्तोष वर्मा, डा० डीएन तिवाड़ी, डा०आरएस रावत, डा० कन्चनलता सिन्हा, डा०अंजली वर्मा, डा० एसएस बलूड़ी, डा०पूनम पाण्डे, डा० पल्लवी मिश्रा, डा०वंदना ग़ोड़, डा० अनिल भट्ट,डा० नूर हसन एवं सभी शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त किया है।

ऑन लाइन 25 तक जमा करें फार्म

डोईवाला। एसडीएम कॉलेज डोईवाला में स्नातक प्रथम वर्ष बीए, बीएससी, बीकॉम में इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन (आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों) के लिए 25 अक्टूबर तक ऑन लाइन आवेदन पत्र जमा किए जा सकते हैं। इडब्ल्यूएस का प्रोफार्मा महाविद्यालय की बेवसाइट पर उपलब्ध है। यह जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य डा० डीसी नैनवाल ने दी है।

ये भी पढ़ें:  सीएम धामी का दिल्ली दौरा, पीएम मोदी के द्वारा ली जाने वाले बैठकों में होंगे शामिल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!