डोईवाला। किसान नेताओं की मांग है कि आगामी पेराई सत्र से पहले गन्ने का सर्मथन मूल्य बढाया जाए।
वर्तमान में किसानों को प्रति कुंतल 317 रूपए सामान्य प्रजाति और 327 रूपए अगेती प्रजाति का दिया जाता है।
पिछले दो वर्षो से गन्ने के सर्मथन मूल्य में कोई बढावा नहीं किया गया है। किसान उमेद सिंह बोरा ने कहा कि गन्ने का सर्मथन मूल्य कम से कम साढे चार सौ रूपए प्रति कुंतल किया जाना चाहिए। क्योकि पिछले दो वर्षो से गन्ने मूल्य में कोई बढोत्तरी नहीं की गई है।