डोईवाला। राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय डोईवाला में जी-20 पर आधारित पेंटिंग व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक शीशपाल सिंह कृषाली व सहायक अध्यापिका उषा गौड के निर्देशन में आयोजित प्रतियोगिता में सैकड़ों बच्चों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
मनोज नौटियाल ने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उत्तराखंड में मई-जून में होने वाले जी20 सम्मेलन के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी भी दी।
पेंटिंग प्रतियोगिता में कुमारी कृतिका कक्षा 8 प्रथम, माया कक्षा-8 द्वितीय,पिंकी कक्षा -8 तृतीय रहे। रीना कक्षा-8, अवन्तिका कक्षा-6, अनिशा कक्षा-6, कल्पना कक्षा-7, परी कक्षा -7,
सन्नी कक्षा-6, मेनका कक्षा-6, आयुष-7, प्रियंका कक्षा-8 ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं भाषण प्रतियोगिता में रोहित कक्षा-8 प्रथम, कृतिका कक्षा-8द्वितीय, माया कक्षा-8 ने
तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर सहायक अध्यापिका उषा गौड, सहायक अध्यापक लालसिंह वर्मा, चण्डी प्रसाद कोठियाल, पंकज पंत, सम्पूर्णी उनियाल, ममता जोशी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रकाश कोठारी आदि उपस्थित रहे।