

देहरादून। डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला द्वारा सिलाचौकी में क्षतिग्रस्त पुलिया का निरीक्षण किया गया।
और मौके पर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया के अति आवश्यक की स्थिति में इस कार्य को तुरंत किया जाए।

क्योंकि इस पुलिया से सिलाचौकी, कंडोली,शिबूवाला गांव के सैकड़ों परिवार प्रभावित हो रहे हैं। माननीय विधायक जी ने भी जल्दी सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
और सभी को सतर्क रहने के लिए कहा है कि किसी भी तरह की जान माल का नुकसान होने पर हमारे जनप्रतिनिधि,हमारे बीजेपी के कार्यकर्ता हमेशा तत्पर हैं।
विधायक ने कहा है कि जब भी कोई आपदा की स्थिति आये तो कृपया तुरंत सूचित करें और जो भी संभव हो सके मदद करने की कोशिश करें।
मौके पर विक्रम नेगी,बलवंत रावत,प्रेम पुंडीर,धर्मपाल सिंह,नरेश पुंडीर,पुनीत रावत,अतुल पुंडीर, सतीश सेमवाल,अरुण शर्मा,गम्बीर सिंह,नवीन चौधरी,राजस्व विभाग की टीम,
एलआईयू की टीम,सामाजिक कार्यकर्ता महीपाल सिंह कृषाली और सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

