डेंगू को लेकर अलर्ट हुआ नगर और तहसील प्रशासन
डोईवाला। डेंगू की रोकथाम को नगर पालिका परिषद डोईवाला ने वन रेंज कार्यालय लच्छीवाला के आसपास के क्षेत्रों में निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशानुसार अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि खुले स्थानों में भरे हुए पानी को एकत्र नहीं होने देना चाहिए। लच्छीवाला ऑफिस के निकट में विभिन्न स्थानों पर पानी भरा पाया गया। लच्छीवाला रेंजर ऑफिस मे पकड़ी गाड़ियों मे भरा पानी भरा पाया गया। जिसमे दवाई का छिड़काव किया गया। बिना ढक्कन की टंकी को उलटवाया गया।
नगर पालिका ने सड़क पर विभिन्न स्थानों पर गड्डों में दवाई का छिड़काव किया गया। एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान ने डेंगू से बचाव को अपने आसपास साफ सफाई रखने के लिए शपथ दिलवाते हुए कहा कि कहीं पर भी खुले स्थानों गमलों, कूलर इत्यादि में पानी एकत्र नहीं होने देना चाहिए। मौके पर नपा अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल, रेंजर घनानंद उनियाल, सुमन चौहान, एएनएम, आशा नेगी, मनमोहन नौटियाल आदि उपस्थित रहे।