उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिस्वास्थ्य और शिक्षा

डोईवाला नपा में तीस प्रस्ताव रखे गए। (अनुमानित बजट पारित) 7, 14, 85, 684 रू0 की अनुमानित बचत,  अनुमानित आय रु0  21,01, 51, 209,  व्यय 13, 86, 65, 525रू0, 

डोईवाला नगर पालिका बोर्ड बैठक में तीस प्रस्ताव रखे गए

डोईवाला। डोईवाला नगर पालिका बोर्ड बैठक में 30 प्रस्तावों पर चर्चा की गई।

जिसमें पिछली कार्रवाई की पुष्टि और वर्ष 2021-22 का अनुमानित बजट पारित किया गया। जिसमें कुछ कुल अनुमानित आय रुपए  21,01, 51, 209  व्यय 13, 86, 65, 525 और अनुमानित बजट 7, 14, 85, 684 प्रस्तुत किया गया। जिसे सदन द्वारा पारित किया कर 15 वें वित्त आयोग की टाइट व अनटाइड मद से प्राप्त धनराशि से कूड़ा-कचरा निस्तारण संयंत्र के समीप खाली पड़ी भूमि की सुरक्षा हेतु चारदीवारी रिटेनिंग वॉल,  इंटरलॉकिंग सीसी टाइल्स रोड का निर्माण कराया जाने , जल आपूर्ति हेतु वार्ड नंबर 2 आर्य नगर में मिनी नलकूप लगाए जाने, समस्त वार्ड में आवश्यक स्थानों पर पाइप लाइन डलवाए जाने, कूड़ा उठान हेतु 5 नए वाहन क्रय किए जाने संबंधी प्रस्ताव पारित किया गया।

कार्यालय भवन की मरम्मत किए जाने  सेप्टेज मैनेजमेंट को  उपविधि तैयार कर गजट प्रकाशन की कार्रवाई किए जाने, सीमा विस्तार के बाद भूमि के चिन्हीकरण स्थानांतरण को राजस्व विभाग के रिटायर्ड नायब तहसीलदार लेखपाल को अस्थाई रूप से नियुक्त किए जाने, कूड़ा उठान को ट्रैक्टर-ट्रॉली किराए पर लगाए जाने, अतिआवश्यक कार्य में एक लाख के कार्य कराए जाने, प्रयोज्य सामग्री को नीलाम किए जाने, राष्ट्रीय राजमार्ग में पालिका का प्रवेश द्वार बनाए जाने, मुख्यमंत्री की घोषणा के अंतर्गत किए जाने वाले निर्माण की निविदा स्वीकृत किए जाने, पालिका द्वारा कराए गए समस्त निर्माण कार्यों के भुगतान वेरीफिकेशन भुगतान की स्वीकृति, यात्री प्रतीक्षालय बनवाए जाने, आर्किटेक्ट नामित किए जाने,

कार्यालय हेतु महिंद्रा बोलेरो क्रय, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सार्वजनिक शौचालय निर्माण, चांदमारी-दूधली रोड पर अमर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित, शहीद राजेश नेगी की प्रतिमा स्थापित, बकायेदारों के भुगतान की स्वीकृति पर प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की गई। नगरपालिका डोईवाला की बोर्ड बैठक का संचालन अध्यक्षता नपा अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल व संचालन एमएल शाह ने किया। बोर्ड बैठक में विधायक प्रतिनिधि विनय कंडवाल, सभासद मनीष धीमान, बलविंदर,  हिमांशु राणा, नरेश मनवाल, संगीता डोभाल, प्रियंका मनवाल, राजेश भट्ट, संदीप नेगी, प्रदीप नेगी, लक्ष्मी, रेनू देवी, गौरव मलहोत्रा, गीता खत्री, अब्दुल कादिर, तौफीक अली, शिवानी, सुनीता सैनी, सुषमा कोठारी, आशीष मंमगाई, सचिन रावत, अमित कुमार, वरुण मल्होत्रा आदि उपस्थित रहे।

 

ये भी पढ़ें:  पहचान बदल-बदल कर महिलाओ को अपने जाल में फंसाने वाले नटवरलाल को “ऑपरेशन कालनेमी” के तहत दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!