उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा
(PIC doiwala) सम्मान समारोह में दी शिक्षक को विदाई
डोईवाला। पब्लिक इंटर कालेज डोईवाला मे अर्थशास्त्र विषय के प्रवक्ता वी डी ममगाई के सेवानिवृत्त होने के अवसर पर विद्यालय में एक समारोह के माध्यम से उन्हे अपनी शुभकामनाएं दी गई।
विद्यालय द्वारा उन्हे विदाई पत्र, शाल व मोमेंटो भेट किया गया। विद्यालय के प्रबंधक मनोज नौटियाल, प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार, वरिष्ठ शिक्षक, डीएस कंडारी, जेपी चमोली आदि ने कहा कि ममगाई का विद्यालय हित में योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। शिक्षक वी डी ममगाई ने कहा कि विद्यालय के सम्मान को याद रखेंगे।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के इसलामुदीन, सरदार हरबंश सिंह, कमल अरोड़ा, भगवान सिह सैनी, शिक्षक अश्विनी गुप्ता, ओमप्रकाश काला, विवेक बधानी रतनेश द्विवेदी, आलोक जोशी, आशुतोष डबराल, सुदेश सहगल, चेतन कोठारी, कमला ममगाई, विवेक ममगाई आदि मौजूद रहे।