अपराधउत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

मृतक श्रमिक के परिजनों और घायलों को यूकेडी ने दिए चेक

Listen to this article

यूकेडी ने अवैध खनन मामले में सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

डोईवाला। बीते रविवार को सौंग नदी में ढांग गिरने से हुई श्रमिक की मौत मामले को लेकर यूकेडी ने भानियावाला में एक प्रेसवार्ता की।

जिसमें उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) ने सौंग नदी में खनन करते हुए मारे गए श्रमिक के परिजनों और दूसरे घायल मजदूरों के लिए पांच-पांच हजार के चेक काटे। यूकेडी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब डोईवाला में खनन बंद था तो किस आधार पर मजदूर सौंग नदी में खनन कर रहे थे।

यूकेडी के विधानसभा प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि श्रमिक की ढांग गिरने से हुई मौत के बाद बाकि सभी मजदूरों को रातों-रात भगा दिया गया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में सबसे अधिक खनन के पट्टे डोईवाला में पास किए गए हैं। जब खनन बंद है तो फिर इन खनन पट्टों पर कहां से खनन आ रहा है।

एक सवाल के जवाब में कहा कि यूकेडी प्रदेश से जुड़े किसी भी मुद्दे को भावात्मक रूप नहीं दे पाई है। जिस कारण भाजपा और कांग्रेस की तरह यूकेडी प्रदेश में आगे नहीं बढ पाई। यूकेडी ने सड़कों पर जनता के मुद्दों को लेकर संघर्ष किया है। और आगे भी गरीब, मजदूरों व राज्यवासियों के लिए उनका संघर्ष जारी रहेगा। मौके पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष केंद्रपाल तोपवाल, अवतार सिंह बिष्ट, पेशकार गौतम, धनवीर सिंह रावत, जगदंबा प्रसाद भट्ट, विजेंद्र राणा आदि उपस्थित रहे।

डोईवाला से चुनाव लड़ सकते हैं सेमवाल

डोईवाला। पत्रकारिता से राजनीति में कदम रखने वाले शिवप्रसाद सेमवाल डोईवाला में यूकेडी से चुनाव लड़ सकते हैं। सेमवाल तमाम सरकारों के बारे में खबरें लिखने को लेकर चर्चाओं में रहे हैं। यानि 2022 के विधानसभा चुनाव में राज्य की सबसे हॉट सीट माने जाने वाली डोईवाला सीट पर भाजपा और कांग्रेस के साथ ही यूकेडी और आम आदमी पार्टी भी सियासी दाव खेलेगी।

ये भी पढ़ें:  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में एंटीबायोटिक दवाओं के संवेदनशील पक्ष को विशेषज्ञों ने बारीकी से समझाया, अति उपयोग से बचने की दी सलाह

Related Articles

Back to top button