उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

Doiwala में ईपीएस 95 पेंशनर्स सदस्यों द्वारा पेंशन बढ़ोतरी की मांग को लेकर हुई बैठक

डोईवाला। उत्तराखंड ईoपीoएसo 95 पेंशनर्स (राष्ट्रीय संघर्ष समिति) के सदस्यों द्वारा पेंशन बढ़ोतरी की मांग को लेकर ऋषिकेश रोड स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा लंगर हॉल में रविवार को बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में उत्तराखंड परिवहन निगम, शुगर मिल, भारतीय खाद निगम, बीएचईएल समेत अन्य विभागों के सेवानिवृत्त कर्मचारी उपस्थित थे। जिसमे टनकपुर, काशीपुर, कोटद्वार, हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून, हल्द्वानी से सेवानिवृत्त कर्मचारी पहुंचे। बता दे कि बीती 11 व 12 मार्च को गुहावटी आसाम में ईoपीoएफoओo द्वारा सीoबीoटीo की बैठक का आयोजित किया गया था जिसमें ईoपीoएफo से संबंधित निर्णय लिए गए।

जिसके परिणाम से पूरे भारतवर्ष के सेवानिवृत्त व सेवारत सैनिकों को हताशा हुई क्योंकि बैठक में एन.ए.सी. की मुख्य मांग पेंशन बढ़ोतरी का जिक्र ही नहीं किया गया। सेवारत् श्रमिको को ई.पी.एफ. से मिलने वाले ब्याज दरों में कटौती के कारण राष्ट्रीय संघर्ष समिति लंबे समय से आंदोलनरत है। समिति के सदस्यों का कहना है कि बड़ी संख्या में वरिष्ठ परिजन वर्ग जिनका का अंशदान भी 30-40 वर्ष की सेवा भाव में काटा गया उन्हें वंचित रखा गया है यदि समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो आगे करो या मरो की लड़ाई लड़ी जाएगी।

पूर्व दर्जाधारी राज्य मंत्री करन बोहरा ने कहा की सरकार को अवश्य ही इस ओर ध्यान देना होगा और सेवानिवृत्त कर्मचारियों की मांग अवश्य ही पूरी होगी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के नेतृत्व में एक समिति का गठन हुआ था। जिसमे अपनी रिपोर्ट उन्होंने केंद्र सरकार को भेजी है और सरकार निश्चित रूप से इस पर विचार करेंगे।

इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व राज्य मंत्री करन बोहरा, अरुण सूद, सुरेंद्र सिंह खालसा, ईपीएस-95 पेंशन भोगी संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष सरदार सुरेंद्र सिंह, महासचिव सुरेश डंगवाल, उपाध्यक्ष रविंद्र वशिष्ठ, सह सचिव सुभाष शाह, किशन सिंह, अशोक अग्रवाल, काशीपुर शाखा अध्यक्ष सुरेंद्र कंबोज, ऋषिकेश शाखा अध्यक्ष प्रकाश विज्लवाण, रुड़की उपाध्यक्ष रामप्रकाश, भुवनचांद ऋषिकेश, रजतशर्मा हरिद्वार, गजेंद्र सिंह रावत कोटद्वार शाखा अध्यक्ष समेंत सैकड़ों सेवानिवृत्त उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें:  अनिल बलूनी के लिए सीएम धामी ने मांगे वोट, बोले – तीरथ सिंह रावत के कामों को आगे बढाने के लिए बलूनी को करें वोट

Related Articles

Back to top button