अपराधउत्तराखंडदेशदेहरादूनराज्य

डोईवाला डकैती के इन 11 आरोपियों पर डोईवाला पुलिस ने लगाया गैंगस्टर

देहरादून। थाना डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 15.10.2022 को हुई डकैती के संबंध में थाना
डोईवाला पर मु0अ0सं0-371/22 धारा 395/412/120बी/34 IPC पंजीकृत किया गया था।
पुलिस द्वारा इस घटना का खुलासा करते हुए घटना में संलिप्त 08 आरोपियों को गिरफ्तारी कर उनके
कब्जे से नगदी, सोने व हीरे के जेवरात, घटना मे प्रयुक्त अस्लाह एवं प्रयुक्त वाहनो को पहले ही बरामद किये जा चुके है।
जिनके विरूद्ध थाना हाजा पर 1-मु0अ0सं0-371/22 धारा 395/412/120B/34 IPC 2-
मु0अ0सं0 378 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट 3- मु0अ0सं0 380/22 धारा 379/420/411भादवि
4- मु0अ0सं0 389/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट 5- मु0अ0सं0 390/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट 6-
मु0अ0सं0 427/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट इत्यादि मुकदमे पंजीकृत है।
इन मुकदमों में 08 अभियुक्त जेल में निरूद्ध हैं व 03 गिरफ्तारी हेतु शेष है। जिसमें 2 अभियुक्तगणों पर
2-2 लाख व एक अभियुक्त पर 50000/- रुपये का इनाम घोषित है। अनुमोदित गैंगचार्ट के आधार पर
इस गैंग के आरोपियों (लीडर/सदस्यो) के विरूद्ध थाने पर मु0अ0सं0 12/23 धारा 2/3 उत्तर प्रदेश
उत्तराखण्ड गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि0 1986, बनाम-महबूब आदि पंजीकृत किया गया।
विवरण गैंगलीडर/सदस्य
1-महबूब पुत्र इमरान उम्र-40 वर्ष निवासी ग्राम बसेडा छपार मुजफ्फरनगर हाल निवासी कुडकावाला डोईवाला(गैंगलीडर)
2-मुनव्वर पुत्र नूर अली उम्र-27 वर्ष निवासी सरवट हाजीपुरा मुजफ्फरनगर
3-शमीम पुत्र इदरीश उम्र-30 वर्ष निवासी ग्राम बसेडा मुजफ्फरनगर हाल निवासी तेलीवाला डोईवाला 4-तहसीम कुरैशी पुत्र वाहिद कुरैशी निवासी मौहल्ला खैल थाना कान्धला जिला शामली उ0प्र0 उम्र-39 वर्ष
5-मौ0 रियाज पुत्र आमिर अहमद उम्र-58 वर्ष निवासी शाहबुद्दीनपुर, नियाजुपुरा कोतवाली शहर जनपद मुजफ्फरनगर उ0प्र0
6-वसीम उर्फ काला पुत्र शराफत निवासी खालापार PS कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर उ0प्र0
7-नावेद पुत्र इकबाल निवासी नियाजुपुरा थाना कोतवाली नगर मु0नगर उ0प्र0
8-मेहरबान उर्फ बावला पुत्र फैयाज निवासी खाला पार (दरोगा की कोठी) थाना कोतवाली नगर मुज्जफरनगर उ0प्र0
9-नफीस उर्फ सपाटा पुत्र अब्दुल अजीज निवासी मौहल्ला इस्लामाबाद थाना सरधना जिला मेरठ
10-सफीक उर्फ सादा पुत्र नूरहसन निवासी हाजीपुरा थाना कोतवाली नगर मुज्जफरनगर उ0प्र0
11-परवेज उर्फ बाबा पुत्र आलमगीर निवासी मोबिन नगर समर गार्डन फतेउल्लापुर थाना लिसाडीगेट मेरठ (क्रम सं0-2 से 11 तक सभी सदस्य)

ये भी पढ़ें:  प्रदेश में प्रचार अभियान थमा, 19 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक होगा मतदान

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!