
डोईवाला। बड़ोवाला (जौलीग्रांट) में ग्राम संगठन का वार्षिक महोत्सव मनाया गया।
जिसमें महिलाओं द्वारा स्टॉल भी लगाईं गई, जिसमें जैविक खाद से उपजाई गई सब्जियां,
अर्से, नारियल के लड्डू, दाल, हल्दी, आदि मुख्य आकर्षण रहे। समूह में रस्सा कस्सी, म्यूजिक
चेयर, आदि खेल प्रतियोगिता भी करवाई गई, कोहरे और ठंड के बाबजूद महिलाओं ने काफी
संख्या में प्रतिभाग किया। रस्सा कस्सी में 1,2, 3 क्रमश जय माता दी, मां भवानी, जय मां दुर्गा