डोईवाला। डोईवाला शुगर मिल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किसानों को मॉस्क वितरित किए गए।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौरव सिंह, अध्यक्ष गन्ना समिति मनोज नौटियाल, प्रदेश सचिव सागर मनवाल ने मॉस्क वितरित करते हुए कहा कि जिस तरह से कोविड-19 के मरीज बढ़ रहे हैं। फिलहाल उससे बचाव का रास्ता सिर्फ मॉस्क और बार-बार हाथ धोना है।
नौटियाल ने भी कहा कि किसान देशवासियों का पेट भरने को कड़ी मेहनत करता है। इसलिए किसानों का भी ध्यान रखा जाना जरूरी है। मौके पर गन्ना समिति के डायरेक्टर कमल अरोड़ा, पार्षद संजय खत्री, अजय रावत, गौरव, नीरज शर्मा, पार्षद नागेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।