देहरादून। डोईवाला शुगर मिल ने चीनी मिल में गन्ना सप्लाई करने वाले किसानों को गन्ने का भुगतान जारी कर दिया है।
खास बात ये है कि चीनी मिल के इतिहास में पहली बार दिसम्बर में गन्ना भुगतान जारी किया गया है। पिछले पेराई सत्र में गन्ना मूल्य भुगतान 21 जनवरी को जारी किया गया था।
20.11.2023 से 28.11.2023 तक कृषकों द्वारा मिल में आपूर्ति किये गये गन्ने का भुगतान जारी किया गया। जिसके अन्तर्गत डोईवाला शुगर मिल द्वारा सहकारी गन्ना विकास, समिति डोईवाला को रू0 131.48 लाख, देहरादून
समिति को रू0 56.51 लाख, ज्वालापुर समिति को रू0 63.11 लाख, रुड़की समिति को रू0 101.25 लाख, लक्सर समिति को
रू0 03.92 लाख एवं पाँवटा समिति को रू0 12.89 लाख, कुल रू0 369.16 लाख के चैक गन्ना मूल्य भुगतान को जारी किये गये।
डोईवाला चीनी मिल के अधिशासी निदेशक डी0पी0 सिंह ने कहा कि किसानों के सहयोग से इस बार चीनी मिल अधिक पेराई करते हुए अच्छी रिकवरी प्राप्त करेगी।