
देहरादून। 7 सितम्बर से कन्याकुमारी से कश्मीर तक शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा तमिलनाडु,केरल के कई जिलों से होती हुई 39वे दिन कर्नाटक के बेल्लारी पहुंची।
बेल्लारी पहुंचने पर इस ऐतिहासिक यात्रा ने एक हज़ार किमी पूरे किये।
राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश संयोजक,भारत यात्री मोहित उनियाल इस यात्रा में 119 भारत यात्रियों के साथ कन्याकुमारी से कश्मीर तक चल रहे हैं ।
उनियाल ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ 150 दिन की यात्रा में चलना उनके लिए ऐतिहासिक पल है ।
अपने घर से हज़ारों किमी दूर तमिलनाडु,केरल व कर्नाटक में सभी साथियों का असीम प्यार मिला ।