अपराधउत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिराज्य

डोईवाला- कड़ाके की ठंड में इस वजह से भाजपाईयों का पारा चढ़ा

डोईवाला। अघोषित विद्युत कटौती से परेशान भाजपाईयों ने आक्रोश व्यक्त कर

क्षेत्रवासियों को विद्युत कटौती से निजात दिलवाने की मांग की है।

वार्ड नंबर 7 जौलीग्रांट अठूरवाला के सभासद राजेश भट्ट, और वार्ड नंबर 8 के

सभासद संदीप नेगी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने डोईवाला विधानसभा

विधायक बृजभूषण गैरोला से मिलकर क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती के बारे में

जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सुबह से ही क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बंद हो जाने से क्षेत्र में

पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना

पड़ रहा है। वहीं इन दिनों किसान अपने खेतों में गेहूं आदि की सिंचाई भी कर रहे

हैं। जिस कारण विद्यत कटौती से सिंचाई व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है।

जिससे जनता में विद्युत विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश है। उनकी मांग है

कि क्षेत्रवासियों को जल्द से जल्द विद्युत कटौती से निजात दिलवाई जाए।

डोईवाला विधायक द्वारा उच्च अधिकारियों से बात की गई। और आदेश दिए गए कि

सुबह के समय विद्युत कटौती नहीं की जाए। मौके पर भाजपा के जिला मंत्री

दिनेश सजवाण, सुरेश सैनी, राम किशन, मुकेश, अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने देश के लिये अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सैनिकों को अर्पित की श्रद्धांजलि

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!