देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही करने को पूरे जिले के थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
जिस कारण सभी थानों की पुलिस अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई मे जुट गई है।
क्षेत्राधिकारी डोईवाला के द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए बीती रात्रि एक डंपर, एक पिकअप व, 2 ट्रैक्टर ट्रॉली को अवैध खनन सामग्री परिवहन करते हुए सीज किया गया है।
उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार को देहरादून की प्रमुख नदियों सौंग, जाखन, सुसवा व उनकी सहायक नदियों में बाढ़ आने से भारी मात्रा में उप खनिज आया है। जिस कारण खनन माफिया चोरी में लगे हुए हैं।
जिसके बाद चोर रास्तों और गांव के रास्तों से माल पहुँचाया जा रहा है। यही कारण है कि पुलिस के आला अधिकारियों को यह आदेश देने पड़े हैं।