

आपदाग्रस्त सौडा सरोली क्षेत्र से डॉग स्क्वायड को कटा हुआ हाथ हुआ बरामद
देहरादून। आपदाग्रस्त सौडा सरोली क्षेत्र से डॉग स्क्वायड को एक कटा हुआ हाथ बरामद हुआ है।
मंगलवार को सेनानायक SDRF मणिकांत मिश्रा द्वारा SDRF के डॉग स्क्वाड टीम को मालदेवता में सर्चिंग हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त के अनुपालन में आरक्षी मुकेश टोलिया के नेतृत्व में SDRF डॉग स्क्वाड टीम द्वारा लालपुल से नदी के दोनों तरफ डॉग के साथ सर्चिंग की गई।

टीम को सर्चिंग के दौरान सोडा सरौली पुल के नीचे से एक मानव अंग (हाथ कलाई से कटा हुआ) बरामद हुआ है।
जिसे टीम द्वारा आवश्यक अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

