Uncategorized

उच्च शिक्षा की दशा सुधारने को राज्यपाल और केंद्रीय मंत्री निशंक करेंगे प्रयास, दून विश्व विद्यालय में 28 और 29 सितंबर को होगा बड़ा कार्यक्रम

उच्च शिक्षा की गुणवत्ता उन्नयन एवं नवाचार हेतु दून विश्वविद्यालय में आयोजित होगी संगोष्ठी, राज्यपाल व केंद्रीय मंत्री निशंक करेंगे उद्घाटन

देहरादून।उच्च शिक्षा की गुणवत्ता उन्नयन एवं नवाचार हेतु दून विश्वविद्यालय में आयोजित होगी संगोष्ठी, राज्यपाल व केंद्रीय मंत्री निशंक करेंगे उद्घाटन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा दून विश्वविद्यालय के सीनेट हाल में ‘उत्तराखंड राज्य में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता उन्नयन तथा नवाचार'(Quality Upgradation and Innovation in Higher Education) विषय पर दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन 28 व 29 सितंबर को किया जायेगा। संगोष्ठी का उद्घाटन श्रीमती बेबी रानी मौर्य राज्यपाल उतराखंड एवं मानव संसाधन विकास मंत्री डा.रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ संयुक्त रूप से करेंगे। संगोष्ठी के समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत होंगे।

प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा आनंद बर्द्धन ने संगोष्ठी के नोडल अधिकारी के रूप में डा.अहमद इकबाल अपर परियोजना निदेशक रूसा को तथा सहायक नोडल अधिकारी के रूप में निदेशक उच्च शिक्षा प्रो.एस.सी.पंत को नामित किया है।संगोष्ठी के सफल आयोजन हेतु नोडल अधिकारी द्वारा विभिन्न समितियों का गठन किया गया है।

प्रभारी सचिव उच्च शिक्षा अशोक कुमार ने बताया कि संगोष्ठी में उच्च शिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत,यू.जी.सी.के अध्यक्ष डा.एस.पी.सिंह, सचिव मानव संसाधन विकास मंत्रालय सहित उत्तराखंड के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति एवं सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य प्रतिभाग करेंगे। मीडिया कमेटी में प्रो.हर्ष डोभाल, प्रो.के.एल.तलवाड़ व डा.नितिन को रखा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button