Uncategorized

जौलीग्रांट-बेंगलुरू की हवाई यात्रा के दौरान उत्तराखंड के इस कैबिनेट मंत्री ने फ्लाइट में बांटे तिरंगे

Dehradun. प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने आज़ादी के 75वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत “हर घर तिरंगा अभियान” को आगे बढ़ाते हुए जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट 6इ-852 में यात्रा कर रहे हवाई यात्रियों को राष्ट्रीय ध्वज वितरित किए।

गुरुवार को बैंगलोर से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए आते हुए फ़्लाइट इंडिगो 6इ-852 में वित्त व संसदीय कार्य ने यात्रियों को तिरंगा वितरित किया। कहा कि पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव 75 वीं वर्षगांठ पर मना रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी 13, 14 व 15 अगस्त को हर घर तिरंगा फहराने का आवाह्नन किया है।

 

डॉ अग्रवाल ने यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि अपने घरों में तिरंगा फहराकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाएं। इस मौके पर डॉ अग्रवाल ने फ्लाइट में यात्रियों, एयर होस्टेस आदि को तिरंगा वितरित किया।

इस दौरान सभी यात्रियों में तिरंगा को लेकर उत्साह देखा गया। इस अवसर पर तिरंगा वितरण के दौरान फ्लाइट में डॉ अग्रवाल की धर्मपत्नी शशि प्रभा अग्रवाल, सुपुत्र पीयूष अग्रवाल भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!