उत्तराखंडखेलदेशधर्म कर्ममनोरंजनराज्य

बीर बाल दिवस पर इस जिले के विद्यालयों में हुई निबंध प्रतियोगिता

Listen to this article

गौचर / चमोली। बीर बाल दिवस के अवसर पर आज जनपद के सभी विद्यालयों में विभिन्न आयु वर्गो में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।

सिख धर्म के दसवें गुरू श्री गोबिंद सिंह जी महाराज के छोटे पुत्रों साहिबजादा जोरावर

सिंह उम्र 9 वर्ष और साहिबजादा फतेह सिंह उम्र 6 वर्ष ने अपनी छोटी उम्र में ही सिख पंत

की गरिमा और सम्मान की रक्षा हेतु 26 दिसंबर 1975 को अपने प्राणों का बलिदान दिया था।

इस बलिदान दिवस को राज्य में बीर बाल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।

बीर बलिदान दिवस पर विद्यालयों में प्रत्येक आयु वर्ग में पृथक निबंधा प्रतियोगिता

आयोजित की गई। हर वर्ग में चयनित छात्र-छात्राओं को विकासखंड स्तर पर प्रतियोगिता

आयोजित की जाएगी। विकासखंड स्तर से चयनित दो सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राओं को जनपद

स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराया जाएगा। जनपद स्तर पर चयनित सर्वश्रेष्ठ निबंधों को

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भेजा जाएगा। राज्य स्तर पर चयनित प्रथम तीन

निबंधों को गुरूद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:  सीएम धामी ने पीएम मोदी की अध्यक्षता में आयोजित गवर्निंग काउंसिल की बैठक में किया प्रतिभाग, उत्तराखंड के इन विषयों को रखा सामने..

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!