उत्तराखंडखेलदेशदेहरादूनराजनीतिराज्य

यहां है राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट: विजेता टीम को एक लाख का इनाम

Listen to this article

गौचर/ चमोली। न्यू स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट गौचर का 12 वां राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का

शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल द्वारा किया गया।

उन्होंने टूर्नामेंट के विजेता टीम को 100000 रूपया की घोषणा की।

इससे पूर्व विधायक नौटियाल व कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी ने स्वर्गीय अनिरुद्ध बिष्ट की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया।

न्यू स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट के अध्यक्ष पवन सिंह भंडारी ने बताया कि अभी तक 22 टीमों द्वारा

नामांकन किया गया है। कहा कि यह टूर्नामेंट 45 दिन तक चलने वाला है। मुख्य अतिथि व

विशिष्ट अतिथि का एसोसिएशन के सदस्यों ने भव्य स्वागत किया गया।

उद्घाटन मैच यंग स्टार गौचर बनाम एनयससीऐ के मध्य खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर यंग

स्टार ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 15 ओवरों में 108 रनों का लक्ष्य दिया।

पवन चौकियाल 40 रन, गेंदबाजी में अनूप चौधरी 3 विकेट, केशव बिष्ट ने 2 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुये निर्धारित 14 ओवरों में 108 का लक्ष्य प्राप्त किया। केशव 49 नाबाद

रहे। आशुतोष ने 30 रन बनाए। गेंदबाजी में अनुराग, सूरज, निखिल ने 2 – 2 विकेट लिया।

अंपायर की भूमिका में वीरेंद्र नेगी, मदन नेगी, स्कोरर संदीप बिष्ट, कॉमेंट्री महावीर रावत, न्यू

स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट गौचर के अध्यक्ष पवन सिंह भंडारी, संयोजक विपुल रावत, कमल

कान्त कांडपाल, मुकेश नेगी, प्रदीप नेगी, मंजीत नेगी, रोशन कुमार,अजय बिष्ट, भाजपा गौचर

रानीगढ़ मंडल अध्यक्ष जयकृत बिष्ट, उपभोक्ता सहकारी समिति अध्यक्ष कैलाश केडियाल, यस

इंस्टीट्यूट के निदेशक महावीर नेगी, नवीन टाकुली, प्रकाश शैली, गजेन्द्र नयाल, सुनील

पंवार, राकेश लिंगवाल, अजय किशोर भंडारी, राजा खत्री, संदीप नेगी, पवित्रा बिष्ट, जयन्ती देवी, दलवीर कनवासी, विनोद नेगी आदि मौजूद थे।

ललिता प्रसाद लखेड़ा

ये भी पढ़ें:  बर्मिंघम में 250 से अधिक व्यवसाइयों से मिले मुख्यमंत्री धामी, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए किया आमंत्रित

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!