उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेहरादूनराजनीतिराज्य

Exclusive: डोईवाला शुगर मिल से जुड़े किसानों को 8,93,31,000 रूपए गन्ने का भुगतान जारी

डोईवाला शुगर मिल से जुड़ी छह गन्ना समिति के किसानों को गन्ने का भुगतान जारी

डोईवाला। राजधानी की एकमात्र डोईवाला चीनी मिल से जुड़े गन्ना किसानों को एक राहत भरी खबर आई है। डोईवाला चीनी मिल से जुड़ी छह गन्ना समिति से जुड़े सैकड़ों किसानों को उनके गन्ने का भुगतान जारी कर दिया गया है।

गन्ना किसानों को यह भुगतान उनके द्वारा चीनी मिल को दिए गए इस पेराई सत्र में गन्ने के लिए दिया गया है। चीनी मिल से जुड़ी कुल छह गन्ना समितियों को यह भुगतान शासन द्वारा

जारी किया गया है। इन गन्न समितियों में पांच गन्ना समिति उत्तराखंड और एक गन्ना समिति हिमाचल पौंटा साहिब की हैं। शासन द्वारा सहकारी गन्ना विकास समिति डोईवाला से

जुड़े किसानों को कुल 3,79,08,000 रूपए, सहकारी गन्ना विकास समिति देहरादून को 1,77,80,000 रूपए, सहकारी गन्ना विकास समिति ज्वालापुर को 1,08,78,000 रूपए,

सहकारी गन्ना विकास समिति रूड़की को 1,89,47,000 रूपए, सहकारी गन्ना विकास समिति लक्सर को 22,65,000 रूपए और पौंटा साहिब गन्ना समिति को 15,53,000 रूपए व कुल 8,93,31,000 रूपए जारी कर दिए गए हैं।

गन्ना किसानों को उनके गन्ने का यह भुगतान बीते 23 नवंबर से लेकर सात दिसंबर तक का किया गया है। उल्लेखनीय है कि गन्ना किसान नेता व कांग्रेस गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर

पिछले कुछ दिनों से प्रदर्शन और भुगतान की मांग कर रही थी। अब किसानों को गन्ने का भुगतान जारी होने से काफी राहत मिलेगी। खास बात यह है कि डोईवाला चीनी मिल इस पेराई

सत्र में कुशल प्रबंधन के कारण पूरे राज्य में सबसे पहले किसानों को भुगतान करने वाली चीनी मिल बन गई है। क्योंकि इस सत्र से गन्ना पर्ची ऑन लाइन होने से उनसे किसानों से जुड़े डाटा

को सबसे पहले अपडेट किया है। वहीं दूसरी चीनी मिलें अब तक अपना डाटा अपडेट नहीं कर पाई हैं। चीनी मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि चीनी मिल से जुड़े किसानों

का कुल 8,93,31,000 रूपए भुगतान कर दिया गया है। जिससे किसानों को काफी राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें:  टिहरी लोकसभा सीट पर भाजपा-कांग्रेस उम्मीदवार के नामांकन, दोनों उम्मीदवारों ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन कर दमखम

Related Articles

Back to top button