उत्तराखंडदेशदेहरादूनधर्म कर्मराज्य

भगवान बद्रीविशाल का “तेल कलश गाड़ू घड़ा” नरेन्द्र नगर राजदरबार पहुंचाने के लिए डिमरी पंचायत ने की बैठक

गौचर / चमोली 21जनवरी। बसंत पंचमी के धार्मिक पर्व पर जोशीमठ से भगवान श्रीं

बद्रीविशाल का तेल कलश गाडू घड़ा टिहरी राज दरबार नरेंद्र नगर पहुंचाने के लिए डिमरी

पंचायत की ओर से डिमरी पूजारियों को नामित किया गया है।

डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष विनोद डिमरी श्री राम और आशुतोष

डिमरी ने जानकारी देते हुए कहा कि टीका प्रसाद डिमरी, राजेन्द्र प्रसाद डिमरी, हेम चंद्र

डिमरी डिमर गांव, नरेन्द्र प्रसाद डिमरी अनुज डिमरी उमट्टा गांव, 23 जनवरी को जोशीमठ से

तेल कलश गाड़ू घड़ा को पाण्डुकेसर से लेकर 24 जनवरी को पाण्डुकेसर से जोशीमठ होते

हुऐ डिमर पहुंचेंगी। 25 जनवरी को डिमर गांव से ऋषिकेश पहुंचेगी तथा 26 जनवरी को बसंत

पंचमी के महा पर्व पर टिहरी नरेश के राजदरवार में तेल कलश गाडू घड़ा की

उपस्थिति में श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि पंचाग देख कर विद्वान पंडितो द्वारा निकाली जाएगी।

ललिता प्रसाद लखेड़ा

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड से चौंकाने वाले आयेंगे लोकसभा चुनाव नतीजे : राजीव महर्षि

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!