उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिराज्य

Doiwala में पांच गन्ना सेंटरों को बंद करने के निर्णय से बौखलाए किसान

Listen to this article

Dehradun, संयुक्त किसान मोर्चा डोईवाला ने डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला से मिलकर गन्ना सेंटरों को बंद किए जाने को लेकर बातचीत की।

किसानों ने कहा कि चीनी मिल से जुड़े हुए पांच गन्ना सेंटरों को बंद किया जा रहा है। जिससे गन्ना किसान प्रभावित होंगे। इसलिए इन गन्ना सेंटरों को बंद नहीं किया जाना चाहिए। सुसवा नदी को स्वच्छ बनाने के लिए भी उचित कार्रवाई करने की मांग की गई।

 

हेलांग गांव में घास काट रही महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए विधायक को ज्ञापन भी सौंपा गया। डोईवाला विधायक ने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

शेरगढ़ में गन्ना मंत्री को गन्ना समिति के अध्यक्ष के माध्यम से श्रापन दिया गया। मौके पर संयुक्त किसान मोर्चा के ताजेद्भ सिंह, दलजीत सिंह, गुरदीप सिंह, सुरेंद्र खालसा, कमल अरोडा, उमेद बोरा, बलवीर सिंह, जाहिद अजुंम, याकूब अली आदि उपस्थित रहे।

उधर गन्ना विकास समिति डोईवाला की द्वारा आकस्मिक बैठक में छिद्दरवाला, शेरगढ, नागल बुलंदावाला, माजरी और लिस्ट्राबाद गन्ना सेंटरों को चीनी मिल प्रशासन द्वारा बंद किए जाने के संबधं में प्रस्ताव पास किया गया।

जिसमें कहा गया कि किसानों के हितों में इन पांचों गन्ना सेंटरों को बंद नहीं किया जाना चाहिए। मौके पर संतोष चौहान, कमल कुमार, पवन कुमार, सुंदरलाल बिज्लवाण, नवीन चौधरी, सविता देवी आदि सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!