डोईवाला। डोईवाला शुगर मिल द्वारा गन्ना किसानों के लिए जौलीग्रांट में एक कार्यक्रम आयोजन किया गया।
जिसमें किसानों को बसंत कालीन बुवाई के बारे में बताया गया। चीनी मिल के
अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने किसानों को बीज बदलाव के बारे में जानकारी
देते हुए कहा कि किसान उन्नत गन्ना बीज से अधिक पैदावार लेकर अधिक मुनाफा
कमा सकते हैं। इसलिए किसानों को अब उन्नत बीजों की बुआई कर अधिक गन्ने की पैदावार लेनी चाहिए।
अधिशासी निदेशक ने गन्ने की प्रजाति को-12221, को-15023, को-0118,
को-8272, को-13235 आदि को लगाने की विस्तृत जानकारी दी। डोईवाला गन्ना
समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने कहा कि गन्ना किसानों की भी कई समस्याएं हैं।
जिस पर ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर ईश्वरचंद पाल, संतोष
चौहान, टेक सिंह मनवाल, शिवकुमार, संजय राठी आदि उपस्थित रहे।
Back to top button
error: Content is protected !!