एमएससी, एमकॉम की कक्षाएं संचालित करने को मुख्यमंत्री से मिले छात्रसंघ पदाधिकारी

कॉलेज की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिले पदाधिकारी
देहरादून। एसडीएम डिग्री कॉलेज डोईवाला के छात्रसंघ पदाधिकारियों ने कॉलेज की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुलाकात की।
छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक पूरी ने कहा कि डोईवाला में एमएससी और एमकॉम की कक्षाओं को संचालित किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री से बात की गई है। जिस पर मुख्यमंत्री ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। कहा कि डोईवाला में एमएससी और एमकॉम कक्षाएं संचालित नहीं किए जाने से विद्यार्थियों खासकर छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जिस कारण छात्राओं को देहरादून या ऋषिकेश का रूख करना पड़ता है। इस कारण कई छात्राएं आगे की पढाई नहीं कर पाती हैं। डोईवाला में स्टॉफ भी कम है। और खेल मैदान ठीक नहीं है। जिस पर मुख्यमंत्री ने उन्हे कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री से मिलने वालों में सहसचिव शिवम कोहली, कोषाध्यक्ष अंबिका चौहान, प्रकाश कोठारी, अजय सिंह, आकाश पूरी, आकाश कुमार आदि शामिल रहे।