उत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा

डोईवाला में निर्माणाधीन “महिला छात्रावास” का टीम ने निरीक्षण किया

डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में रूसा के

अंतर्गत निर्माणाधीन महिला छात्रावास का सोमवार को तृतीय पक्ष निरीक्षण किया गया।

तृतीय पक्ष निरीक्षण को उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा गठित टीम में समन्वयक प्राचार्य

प्रो.डी.सी.नैनवाल, निदेशक उच्च शिक्षा द्वारा नामित प्रतिनिधि चकराता महाविद्यालय के

प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ तथा जिलाधिकारी द्वारा नामित तकनीकी विशेषज्ञ अभियन्ता

सतीश कुमार शामिल रहे। कार्यदायी संस्था ब्रिडकुल के अधिकारियों की उपस्थिति में टीम

ने राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के अंतर्गत निर्माणाधीन महिला छात्रावास का

सघन निरीक्षण किया। 70 बेड की क्षमता के इस छात्रावास के बनने से दूर-दराज से आने

वाली छात्राओं की समस्या काफी हद तक हल हो जायेगी। उल्लेखनीय है कि बीते 17 व 18

फरवरी को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद बंगलौर की टीम भी महाविद्यालय में

पहुंच रही है, जिससे महाविद्यालय की ग्रेडिंग होनी है। निरीक्षण के मौके पर महाविद्यालय की

रूसा समिति की संयोजिका प्रो.संतोष वर्मा, सदस्य डा. एन.के.नैथानी, डा.अनिल भट्ट,

डा.नूर हसन व जी.एस.कंडारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  “कलर्स ऑफ़ उत्तराखंड” ने 38वें राष्ट्रीय खेल के जश्न का मंच सजाया

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!