
डोईवाला। लच्छीवाला पिकनिक स्पॉट को अब नेचर कम सिटी पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा।
प्रशासन और फॉरेस्ट की टीम ने लच्छीवाला पिकनिक स्पॉट को नेचर कम सिटी पार्क के रूप में विकसित करने को निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक के बाद लच्छीवाला में निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि लच्छीवाला को नेचर कम सिटी पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा। जिसकी जल्द ही डीपीआर बनाकर शासन को सौंपी जाएगी।
लच्छीवाला में औषधीय पौधे और ग्रह नक्षत्रों से जुड़े पौधे लगाए जाएंगे। जिससे फॉरेस्ट की आय में भी इजाफा होगा। इसके अलावा साईकिलिंग ट्रैक, रेस्टोरेंट, लाइट, साउंड आदि भी लच्छीवाला में लगाया जाएगा।
जिससे लच्छीवाला को अलग पहचान मिलेगी। और इससे वन विभाग की आय में भी इजाफा होगा। मौके पर राज्यमंत्री करण वोहरा, डीएफ राजीव धीमान, रेंजर घनानंद उनियाल, एसडीएम लच्छीराज चौहान आदि उपस्थित रहे।