अपराधउत्तराखंडदेहरादूनराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा

त्योहार सीजन को देखते हुए खाद्य विभाग ने की डोईवाला-ऋषिकेश में सैम्पलिंग, कई दुकानदारों ने की दुकानें बंद

देहरादून। डिप्टी कमिश्नर राजेन्द्र रावत के नेतृत्व में डोइवाला में सैम्पलिंग अभियान चलाया गया।

जिसके तहत महावर ट्रेंड्र्स के यहां से फ्रेश कच्ची घानी मस्टर्ड आयल व श्री शक्तिभोग घी का सैम्पल वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेन्द्र पाण्डेय द्वारा लिया गया।

 

एफडीए टीम द्वारा होलसेलर रिटेलर की बड़ी व छोटी दुकानो का व्यापक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण में टीम द्वारा एक्सपायर फूड प्रोडक्ट को एक विशेष जगह दुकान में चिन्हित कर रखने का निर्देश दिया गया।

टीम की कार्यवाही के डर से दुकाने बंद होने लगी।’ एफडीए टीम में फूड के जिला खाद्य सुर् क्षा अधिकारी पी.सी जोशी वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिह एवंफूड विजलेंस की टीम भी साथ थी।

जिसमें विजलेस इंस्पेक्टर जगदीश रतूडी, संजय नेगी, योगेन्द्र नेगी जी टीम के साथ कार्यवाही में थे। मिठाई, तेल, घी के कुल सात सैम्पल आज लिए गए

शुगर मिल रोड, रेलवे स्टेशन रोड व डोईवाला चोराहे के आस पास की दुकानो का निरीक्षण किया गया।

ऋषिकेश व डोईवाला से मिलाकर कुल 7 सैम्पल लिए गए ।

ये भी पढ़ें:  सीएम धामी ने बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा के पक्ष में की पद यात्रा, डीडीहाट में की जनसभा

Related Articles

Back to top button