Dehradun. दून भवानी इंटरनेशनल के एनसीसी प्रथम बैच के 25 केडेट ने ‘ए’ प्रमाण पत्र की आयोजित परीक्षा में चार कैडेटस को सर्वश्रेष्ठ ‘ए’ ग्रेड प्राप्त हुआ है।
वहीं 19 कैडेटस को ‘बी’ ग्रेड व 2 कैडेट्स को ‘सी’ ग्रेड प्राप्त हुआ है। दिनांक 6 अगस्त 2022 को स्कूल प्रांगण में वर्ष 2020-22 के बैच को एनसीसी का ए प्रमाणपत्र का वितरण स्कूल कैडेट को (एएनओ) इंदु बडोनी,
केयरटैकर विनोद प्रसाद, प्रिंसिपल प्रशासनिक साकेत उनियाल पीआई स्टाफ हवलदार सोहन सिंह 29 यूके बीडीएन देहरादून के सम्मुख किया गया।
प्रधानाचार्य पुष्पा उनियाल ने सभी सफल एनसीसी कैडेटस को शुभकामनाएं दी हैं।
Back to top button
error: Content is protected !!