Uncategorized

Listen to this article

डोईवाला।
लच्छीवाला टोल प्लाजा पर एक साथ दो दुर्घटना, डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, और दूसरी तरफ लछीवाला पुल के ऊपर जिप्सी से टकराई ब्रेजा कार….
डोईवाला। डोईवाला के लच्छीवाला टोल प्लाजा पर आधी रात को हुआ एक गंभीर हादसा पंजाब से आ रही शिफ्ट कार जो तेज रफ्तार में होने से, लछीवाला टोल टैक्स लाइन नंबर 10 डिवाइडर से जोरदार टकरा गई, जिससे उसमें सवार एक युवक व युवती गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना है कि दोनों के पैरों में गंभीर चोट पहुंची है और वह जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती हैं,
और वहीं दूसरी ओर रात 10:30 से 11:00 के बीच लछीवाला फ्लाईओवर पर एक जिप्सी खराब खड़ी थी जिसमें पीछे से एक ब्रिज कार ने जोरदार टक्कर मारी कोई जान माल की हानि की सूचना नहीं पाई गई….

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button